Find Us On Facebook

Advertisement


 

Featured Video

Video Example

Subscribe Us

Breaking News

Sponsor

Ads


 

Flickr Images

Video Of Day

Video Example

Advertisement


 

बेरमो को जिला बनाने को लेकर कवायद ,अधिवक्ता संघ भवन मे की गई बैठक

 


बेरमो को जिला बनाने को लेकर अधिवक्ता संघ भवन में आगे की रणनीति बनाने को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता मंटी डे, अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो एवं जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक, जिला परिषद सदस्य माला देवी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव के अगुवाई में बैठक की गई। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता मंटी डे ने बताया कि बेरमो अनुमंडल जिला का दर्जा नहीं मिलने का पीड़ा अब बेरमो अनुमंडल के ग्रामीण एवं यहां के अधिवक्ताओं को सताने लगी है। पीड़ा इतना सताने लगी है कि कभी भी जिला बनाने को लेकर उग्र आंदोलन ले सकती है । ग्रामीण से लेकर अधिवक्ताओं ने कई बार यहां के जनप्रतिनिधियों को इस बात से अवगत कराया है कि बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने का सभी आहर्ता पुरी करता है। बावजूद आज तक 50 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सकारात्मक पहल सही दिशा में  नहीं हो सका है । राज्य के सबसे पुराने अनुमंडल होने के बावजूद बेरमो में आज तक घोषणा नही किया गया कई सरकारे आई और गई सब की बाते सर्फ़ि घोषणा पत्र में ही सिमट कर रह गया। बेरमो से कई गुना छोटे छोटे अनुमंडलों को जिला बना दिया गया।


क्या-क्या सुविधाएं हैं 

गोमिया प्रखंड में रेल यातायात सुविधाएं तथा बारूद फैक्ट्री जो एशिया महादेश में दूसरे स्थान रखता है सीटीपीएस, बीटीपीएस, पीटीपीएस तथा डीभिसि जैसे विद्युत उत्पादन के कारखाना है । इसके बाद कोयला का कई खदान वर्तमान में मौजूद है। इसके अलावा कई छोटे-छोटे कल कारखाने यहां मौजूद है। जिससे सरकार को राजस्व देने का काम करता है।

साथ ही दो बड़ा बड़ा डैम है तेनुघाट अर्थ डैम एवं कोनार डैम जो पूरे बोकारो स्टील सिटी एवं बोकारो स्टील प्लांट को पानी देता है।

पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं यहां मौजूद है जो सही दिशा में विकसित होने पर हजारों लोगों को रोजगार से जोडा जा सकता है।

दामोदर नदी के तट से करोड़ों रुपया का राजस्व बालू की नीलामी से प्राप्त होता है उचित समय पर नीलामी नहीं होने के कारण सरकार को बालू से लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।

बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने के बाद सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।

और आज भी बेरमो अनुमंडल राजस्व में झारखंड में सबसे अधिक राजस्व देने वाला अनुमंडल है।

इस मौके पर अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार, धर्मवीर जयसवाल, अशोक कुमार, कुलदीप प्रजापति सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

People


 

Ad Code

Responsive Advertisement