क्या-क्या सुविधाएं हैं
गोमिया प्रखंड में रेल यातायात सुविधाएं तथा बारूद फैक्ट्री जो एशिया महादेश में दूसरे स्थान रखता है सीटीपीएस, बीटीपीएस, पीटीपीएस तथा डीभिसि जैसे विद्युत उत्पादन के कारखाना है । इसके बाद कोयला का कई खदान वर्तमान में मौजूद है। इसके अलावा कई छोटे-छोटे कल कारखाने यहां मौजूद है। जिससे सरकार को राजस्व देने का काम करता है।
साथ ही दो बड़ा बड़ा डैम है तेनुघाट अर्थ डैम एवं कोनार डैम जो पूरे बोकारो स्टील सिटी एवं बोकारो स्टील प्लांट को पानी देता है।
पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं यहां मौजूद है जो सही दिशा में विकसित होने पर हजारों लोगों को रोजगार से जोडा जा सकता है।
दामोदर नदी के तट से करोड़ों रुपया का राजस्व बालू की नीलामी से प्राप्त होता है उचित समय पर नीलामी नहीं होने के कारण सरकार को बालू से लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने के बाद सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।
और आज भी बेरमो अनुमंडल राजस्व में झारखंड में सबसे अधिक राजस्व देने वाला अनुमंडल है।
इस मौके पर अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार, धर्मवीर जयसवाल, अशोक कुमार, कुलदीप प्रजापति सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
0 Comments