गिरिडीह विधानसभा के निवर्तमान विधायक निर्भय शाहाबादी शनिवार को विशेष दौरा कार्यक्रम के तहत पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान पंचायत बिशनपुर के विभिन्न ग्रामों में जाकर स्थानीय कार्यकर्ताओं एवम ग्रामीणों से मुलाकात किया एवं गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत गिरिडीह विधानसभा की जनता से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करने का अपील किया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश सबसे सुरक्षित हाथों में है ।देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है ।देश मजबूत हो रहा है । लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। नई टेक्नोलॉजी को अपना कर ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी समय के साथ आगे बढ़ रहे हैं ।
कहा की एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री देश को उन्नति की राह पर आगे बढ़ाने के लिए,भ्रष्ट्राचारियों को जेल भेजने के लिए एवं देश के लोगों के लिए हर क्षेत्र में तरक्की की गारंटी दे रहे हैं वहीं घमंडिया गठबंधन तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की गारंटी से लिप्त है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी का कोई विकल्प नहीं है । जहां पूरा देश मोदीमय है,वहीं गिरिडीह विधानसभा की जनता भी अबकी बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ मतदान करने को तत्पर है।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बरदही बिशनपुर के बबन सिंह, घाटाडीह मे भाजपा नेता अरविंद चंद्र राय, भलुवा पहाड़ी मे कार्यानंद सिंह के आवास पर मुलाकात किए ।
पिछले दिनों उपरोक्त परिवार के यहां परिवार के सदस्य का निधन हुआ था। श्री शाहाबादी ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त किया और सांत्वना दिया।
इसके साथ ही जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान गोंदली टांड़ में अंबुज सिंह के आवास पर, बिशनपुर में शिव मंदिर प्रांगण मे एवम मटरुखा में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव मे एनडीए के पक्ष में मतदान करने का अपील किया।
इस दौरान उनके साथ चल रहे साथ में पीरटांड मंडल अध्यक्ष अजय सिंह जी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता शरत भगत जी,फनिंदर सिंह जी, बब्लू साव जी,बसंत सिंह जी,बब्लू सिंह जी,अजय सिंह जी,शमशाद जी उपस्थित रहे उपस्थित रहे।
0 Comments