Find Us On Facebook

Advertisement


 

Featured Video

Video Example

Subscribe Us

Breaking News

Sponsor

Ads


 

Flickr Images

Video Of Day

Video Example

Advertisement


 

आरके महिला कॉलेज में आज से पॉलिटिकल साइंस और जियोलॉजी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू



गिरिडीह। आरके महिला कॉलेज में आज से पॉलिटिकल साइंस और जियोलॉजी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ की गई। इस अवसर पर एक उद्घाटन समारोह रखा गया था जिसकी अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ मधुश्री सेन सन्याल ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व की प्राचार्या डॉ पुष्पा सिन्हा और डॉ गीता डे उपस्थित थीं।इस अवसर पर पॉलिटिकल साइंस के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुशील कुमार राय ने कहा कि लंबे समय के बाद आरके महिला कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई शुरू हुई है इसका पूरा का पूरा श्रेय डॉक्टर मधुश्रीसेन सन्याल को जाता है।उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं को 75 % उपस्थिति अनिवार्य है।पूर्व की प्राचार्य डॉ गीता डे ने कहा कि इस कॉलेज की नींव बहुत ही गहरी पड़ी है जिस वजह से आज यहां पीजी की अलग-अलग कक्षाएं प्रारंभ हो रही है आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि पॉलिटिकल साइंस और जियोलॉजी में यहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हुई है। 


पूर्व की प्राचार्य डॉ पुष्पा सिन्हा ने कहा कि आरके महिला कॉलेज ने यह ठाना है कि शहर की समस्त बेटियों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई यहीं से करवाई जाए और इसी कड़ी में हिंदी,इतिहास,पॉलिटिकल साइंस और जूलॉजी की पढ़ाई में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई है इन्होंने प्राचार्या मधुश्रीसेन सन्यान को बहुत-बहुत बधाई दी।

प्राचार्या डॉ मधुश्रीसेना सन्याल ने कहा कि मैं यहां लगभग 35 वर्षों से सेवा देते आ रही हूं मैं यह चाहती हूं कि यह कॉलेज पूरे झारखंड राज्य में एक बेहतर महिला कॉलेज के नाम से जाना जाए इस कड़ी में आज दो नये विषयों की पीजी की पढ़ाई शुरू हुई है ।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन हिंदी के प्रोफेसर महेश अमन ने दिया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर इंदु, डॉक्टर ज्योति चौधरी,प्रोफेसर लक्ष्मण कुमार राम,प्रोफ़ेसर रश्मि तथा प्रोफ़ेसर शिखा तथा जूलॉजी और पॉलिटिकल साइंस पीजी की सभी नई छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित थीं।

Post a Comment

0 Comments

People


 

Ad Code

Responsive Advertisement