इस बाबत झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार लगातार जनता से किए वादे को पूरा करने पर लगी हुई है। उसी वादे में से 1932 आधारित खतियान और ओबीसी को 27% आरक्षण का दिल बहुमत से विधानसभा के विशेष सत्र में पारित कर झारखंड वासियों को तोहफा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज के विशेष सत्र में दोनों बिल भारी बहुमत से पास हो गया और उसे केंद्र सरकार के पास भेजा गया। उन्होंने कहा कि ओबीसी को 27% आरक्षण का बिल पारित हो जाने से एक बार फिर से पिछड़ों का अपना हक वापस मिल गया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि आज का दिन पूरे प्रदेश के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन वाली सरकार द्वारा 1932 आधारित खतियान और ओबीसी को 27% आरक्षण का बिल पारित हो जाने से पूरे झारखंड प्रदेश में खुशियां मनाई जा रही है।
महागठबंधन के अन्य नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार में जनता के हित में कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे। मौके पर ज्योतिंद्र प्रसाद सिन्हा अजय कुमार मंटू, लड्डू खान, अजीत कुमार पप्पू,मदन विश्वकर्मा, बलराम यादव ,सुमन कुमार, रॉकी सिंह, अभय सिंह, सुमित कुमार ,अभय सिंह, राकेश रंजन ,आनंद मिश्रा, मोहम्मद अनवर ,गौरव कुमार, प्रदोष कुमार ,संतोष राय आदि कई महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments