गिरिडीह। सुर्य उपासना एवं आस्था का पर्व महाछठ के शुभ अवसर पर सिरसिया निवासी समाज सेवी बिजय कुमार रजक की ओर से सिरसिया के पतारी, काली मंडा,कालका कुंज, शीतलपुर में 250 छठ व्रतियों को साड़ी और नारियल भेंट किया गया ।
उन्होंने कहा की इस मंहगाई के दौर मे पर्व में किन्ही को कोई परेशानी ना हो जिसको देखते हुए उनके माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने क्षेत्र की सुख शांति और खुशहाली की कामना किया।
0 Comments