घटना के बाबत बताया जाता है कि धनबाद के भंवरा से एक परिवार के लोग ऑटो से गांडेय जा रहे थे। इसी क्रम में गिरिडीह से धनबाद की ओर तेज रफ्तार से जा रही इको वाहन नंबर जेएच 10 सीएच 6751 ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो के सामने के हिस्से का परखच्चे उड़ गए और ऑटो चालक के अलावे मुकुंद महतो व अनिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि ऑटो में सवार परिवार का एक बच्चा व एक सवारी के अलावे इको सवार दो लोग गंभीर रूप से धायल हो गए। जिनका गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इको में सवार लोग नशे में थे।
0 Comments