Giridih टाउन हॉल में भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस ’’ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री विनोद सिंह, जिला परिषद मुनिया देवी, उप विकास आयुक्त शशिभूषण मेहरा, डीआरडीए डायरेक्टर, डायरेक्टर उद्योग विभाग, LDM अन्य अतिथि गण मौजूद थे।
सभी माननीय अतिथि गण का स्वागत किया गया। उसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इसके पश्चात अतिथियों ने सभी के समक्ष अपनी बात रखी।
महिलाओं के बीच RF/CIF/ OTMC/ SVEP/ PG GRANT का डमी चेक का भी वितरण किया गया। जिसमें सखी मंडलों में 9 करोड़ 11 लाख 61 हजार पांच सौ रुपए का वितरण किया गया।
वहीं फूलो झानों के तहत 793 लाभुको को 79 लाख 30 हज़ार रुपए का डमी चेक दिया गया।
JICA प्ररियोजना के अंतर्गत आजीविका संसाधन केंद्र को सोलर बेस्ड कूलिंग चेंबर को डम्मी KEY दिया गया।
मुर्गी और बतक के चूज़े 10 लाभार्थियों को वितरण किया गए।
JICA प्ररियोजना के अंतर्गत दो PG ko कृषि यंत्र दिया गया।
8 आजीविका पशु सखी को APS कीट दिया गया।
5 समूह की दीदियों को सुक्ष्म टपक सिंचाई कीट दिया गया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।
0 Comments