माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं माननीय झालसा, रांची के तत्वाधान में दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से लेकर 13 नवंबर 2022 तक चलाए जा रहे आउटरीच कार्यक्रम हक हमारा भी तो है @ 75 के तहत आज दिनांक 9 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्रीमती वीणा मिश्रा एवं सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्री सौरव कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से विधिक सेवाओं से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों को आम जनों के बीच प्रदर्शित किया गया। साथ ही साथ आम जनों के बीच माननीय नालसा, नई दिल्ली व माननीय झालसा, रांची के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं विधिक जागरूकता से संबंधित पंपलेट एवं पुस्तकों का का वितरण आम जनों एवं आगंतुकों के बीच किया गया।
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्रीमती वीणा मिश्रा ने कहा कि आज ही के दिन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के द्वारा आम लोगों के लिए निःशुल्क न्याय प्रदान करने का कार्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत की संसद के द्वारा किया गया था, इसलिए यह दिन आम जनों के लिए एवं भारतीय न्यायिक व्यवस्था के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।
इसी कड़ी में आज सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्री सौरव कुमार गौतम के द्वारा केंद्रीय कारागार, गिरिडीह में बंदियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के द्वारा काराधीन बंदियों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं विधिक सहायता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।
इस दिवस के अवसर पर अलग-अलग प्रखंडों में एवं गिरिडीह शहरी क्षेत्र में आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से आम जनों के बीच प्रचार-प्रसार करने वाले टीमों के द्वारा भी राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए। जिनमें से वृद्धाश्रम, गिरिडीह में नगर टीम के द्वारा कार्यक्रम कर वृद्ध जनों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण की दिशा में कार्य किया गया।
आगे सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह ने बतलाया कि माननीय नालसा, नई दिल्ली एवं माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 12 नवंबर 2022 को वृहत स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर गिरिडीह में किया जाना है। इसकी सफलता के लिए न्यायिक पदाधिकारियों, कार्यपालिका पदाधिकारियों, बैंक के पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं, पारा लीगल वॉलिंटियर्स इत्यादि के साथ कई दौर की मीटिंग हो चुकी है। इसी कड़ी में आज इंश्योरेंस एवं क्लेम के पदाधिकारियों तथा मोटर वाहन दुर्घटना वाद के माननीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महोदयों के साथ एक बैठक का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्रीमती वीणा मिश्रा के प्रकोष्ठ में किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बीमा कंपनियों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि इस आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने में सहयोग करें ताकि आम लोगों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से त्वरित, सुलभ एवं निःशुल्क न्याय प्रदान किया जा सके। इस बैठक में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्रीमती वीणा मिश्रा, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री गोपाल पांडेय, जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्री आनंद प्रकाश, जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री एसएन सिकदर, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चतुर्थ श्री पीयूष श्रीवास्तव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम श्रीमती नीरजा आश्री, एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्री सौरव कुमार गौतम सहित विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।
0 Comments